Pakistan team asia cup 2025
पाकिस्तान ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान को किया बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आगामी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि इस टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं दी गई है। दोनों बल्लेबाज़ पहले से ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की दौड़ से बाहर हैं लेकिन एशिया कप में उनके शामिल ना होने से ये साफ है कि टी-20 फॉर्मैट में पीसीबी इनकी तरफ बिल्कुल नहीं देख रहा है।
बाबर और रिजवान ने आखिरी बार दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान पाकिस्तानी टीम में हिस्सा लिया था। सलमान अली आगा टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की और उन्होंने अपनी जगह बरकरार रखी है। एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ओमान के खिलाफ करेगा।
Related Cricket News on Pakistan team asia cup 2025
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31