Rj mahvash chahal injury
RJ Mahvash ने किया बड़ा खुलासा, बताया- 'चहल 3 फ्रैक्चर्स के साथ खेले आईपीएल 2025'
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे चहल चोट के बावजूद आईपीएल में खेले। आरजे महवश ने एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट में खुलासा किया कि युजवेंद्र चहल ने चोट के बावजूद आईपीएल 2025 सीजन खेला। चहल ने टूर्नामेंट में कुल तीन मैच मिस किए थे, जिसमें आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर 1 भी शामिल था क्योंकि वो कलाई की चोट से उबर नहीं पाए थे।
हालांकि, महवश की एक पोस्ट से अब पता चला है कि स्पिनर की सीजन में कुछ मैचों के बाद पसलियों में फ्रैक्चर हो गया था। उन्होंने ये भी कहा कि चहल की गेंदबाजी करने वाली उंगली बाद में फ्रैक्चर हो गई और उन्होंने पूरे सीजन के दौरान दर्द के बावजूद खेला। महवश ने चोटों के बावजूद हार न मानने के लिए चहल की तारीफ की और कहा कि ये उनकी टीम के लिए भावना को दर्शाता है।
Related Cricket News on Rj mahvash chahal injury
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31