Sarfaraz khan vs abhishek sharma news
सरफराज खान ने अभिषेक शर्मा को मारे 1 ओवर में 30 रन, 20 गेंदों में ठोक दिए 62 रन
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सरफराज खान विजय हजारे ट्रॉफी में गज़ब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं और हर मुकाबले में वो नया ही रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। सरफराज ने सिर्फ 15 गेंदों में ये मुकाम हासिल किया, जिससे उन्होंने 2020-21 सीज़न में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 16 गेंदों में ये कारनामा करने वाले अतीत शेठ का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में सरफराज अपने भाई मुशीर खान के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए और उस समय मुंबई का स्कोर 8.2 ओवर में 57/1 था। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने क्रीज़ पर आते ही समय बर्बाद नहीं किया और उन्होंने अभिषेक शर्मा की ऐसी कुटाई की जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएंगे। सरफराज ने क्रीज़ पर आते ही अभिषेक के पहले ही ओवर में 30 रन ठोक दिए। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे पांच साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
Related Cricket News on Sarfaraz khan vs abhishek sharma news
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31