Senior womens one day cup news
बंगाल की लड़कियों ने शेफाली के 197 रनों पर फेरा पानी, वनडे मैच में चेज़ कर डाले 390 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रहीं शेफ़ाली वर्मा ने सोमवार को बंगाल के ख़िलाफ़ सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी के क्वार्टरफ़ाइनल में 115 गेंदों पर 197 रन की अद्भुत पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत ना दिला पाई। बंगाल की महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे मैच में 390 रन चेज़ कर डाले और हरियाणा के खिलाफ एक ऐसी जीत हासिल की जिसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में सीनियर महिला ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की टीम ने जब अपने निर्धारित 50 ओवरों में 389 रन बनाए तो उनकी जीत पक्की लग रही थी लेकिन बंगाल के बल्लेबाजों के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस उपलब्धि के साथ ही, बंगाल ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के घरेलू मैच में कैंटरबरी के खिलाफ 309 रनों का पीछा किया था। अंतरराष्ट्रीय मंच पर, आज से पहले श्रीलंका के पास ये रिकॉर्ड था, जिसने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 305 रनों का पीछा किया था।
Related Cricket News on Senior womens one day cup news
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31