Shadab khan return
पाकिस्तान फैंस के लिए ख़ुशखबरी, पांच महीने बाद चोट से वापसी कर इस स्टार खिलाड़ी की हो सकती है टी20 ट्राई सीरीज में एंट्री
पांच महीने तक चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे शादाब खान अब दोबारा पाकिस्तान टी20 टीम में लौटने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज से पहले उन्होंने लाहौर में प्रैक्टिस मैच खेलकर सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है। PCB ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक शादाब को आखिरी वक्त में टीम में शामिल किया जा सकता है।
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी की दहलीज पर खड़े नज़र आ रहे हैं। पिछले पांच महीनों से कंधे की चोट से परेशान शादाब ने मई-जून में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। इस दौरान वह टेस्ट और वनडे सेटअप से तो पहले ही बाहर थे, लेकिन चोट की वजह से टी20 टीम से भी दूरी बन गई।
Related Cricket News on Shadab khan return
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31