South africa beat hosts zimbabwe
SA vs ZIM 4th T20I: ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के चौथे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबानों को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई
Zimbabwe Tri-Serie, SA vs ZIM 4th T20 Highlights: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले गेंदबाज़ी करते हुए कॉर्बिन बॉश ने पावरप्ले में अहम 2 विकेट चटकाए और ज़िम्बाब्वे को 144/6 तक सीमित किया। ब्रायन बेनेट ने 61 और रायन बर्ल ने नाबाद 36 रन बनाए। जवाब में, रासी वैन डर डूसन (नाबाद 52) और रुबिन हरमन (63) की अर्द्धशतकीय पारियों ने साउथ अफ्रीका को 17.2 ओवर में आसान जीत दिलाई।
रविवार, 20 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेज़बान ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ज़िम्बाब्वे की पारी की शुरुआत खराब रही, जब कॉर्बिन बॉश ने पावरप्ले में ही दो अहम विकेट चटकाए। कप्तान सिकंदर रज़ा भी टीम को संभाल नहीं सके और 9 रन बनाकर नकाबायोमजी पीटर का शिकार बने।
Related Cricket News on South africa beat hosts zimbabwe
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31