Southern brave women vs trent rockets wome
The Hundred Womens 2024: मंधाना ने दिखाई गजब की फुर्ती, डायरेक्ट हिट जड़ते हुए ब्रायोनी को किया रन आउट, देखें Video
भारतीय वूमेंस टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मौजूदा हंड्रेड वूमेंस टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए एक रन-आउट करता कर दिया। मंधाना का ये रन आउट करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना गया है। मंधाना ने सदर्न ब्रेव की तरफ से खेलती है और उन्होंने ट्रेंट रॉकेट्स की सलामी बल्लेबाज ब्रायोनी स्मिथ (Bryony Smith) को गोल्डन डक पर रन आउट किया। हालांकि ट्रेंट रॉकेट्स ने यह मैच 24 रन से जीत लिया।
जॉर्जिया एडम्स की कप्तानी वाली सदर्न ब्रेव की टीम की तरफ से लॉरेन चीटल ने गेंदबाजी की शुरुआत की। मैच की पहली ही गेंद पर ब्रायोनी स्मिथ ने मिडऑन पर गेंद को पुश करके सिंगल लेने की कोशिश की। वहीं मिडऑन पर खड़ी मंधाना ने 20 गज दूर से एक शानदार थ्रो मारते हुए सीधा हिट किया और रन आउट कर दिया। पहली ही गेंद पर इस तरह से विकेट मिलना काबिलेतारीफ है।
Related Cricket News on Southern brave women vs trent rockets wome
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31