Third consecutive loss
CWC 2025: भारत को मिली वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार, इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में की जगह पक्की
CWC 2025, England Women vs India Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आखिरी ओवर में 4 रन से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाए, जिसमें हीथर नाइट ने और एमी जोन्स ने अहम योगदान दिया। भारत की ओर स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन पारियां खेलीं, लेकिन भारत लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गया। वहीं, इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मुकाबला रविवार (19 अक्टूबर) को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। एमी जोन्स ने 68 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे। वहीं टैमी ब्यूमोंट ने 22 रन बनाकर योगदान दिया।
Related Cricket News on Third consecutive loss
Cricket Special Today
- 
                    
- 06 Feb 2021 04:31