आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भले ही जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला शांत रहा हो, लेकिन मैदान पर उनकी चुस्ती और फुर्ती ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो महिला क्रिकेट की बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में जब भारतीय टीम दबाव में थी, तब जेमिमा ने अपने जबरदस्त फील्डिंग एफर्ट से मैच की दिशा बदलने का काम किया।
ये पल तब आया जब ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज़ बेथ मूनी दीप्ति शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रही थीं। मूनी ने एक जोरदार ड्राइव खेली, लेकिन कवर क्षेत्र में खड़ी जेमिमा ने बाईं ओर उड़ते हुए शानदार डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया। ये कैच इतना जबरदस्त था कि खुद मूनी भी हैरान रह गईं। मूनी, जिन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ा था, इस बार सिर्फ 8 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।