Tim david six
6,6,6: Tim David ने हरप्रीत बरार के ओवर में मचाई तबाही, 3 गेंदों में जड़े 3 भयंकर छक्के; देखें VIDEO
Tim David Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार बैटर टिम डेविड (Tim David) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 34वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुश्किल समय में RCB के लिए 26 बॉल पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। टिम डेविड ने अपनी इनिंग के दौरान एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़े जो कि उन्होंने हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) को मारे। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। RCB ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से टिम डेविड का ये वीडियो साझा किया है जिसमें वो हरप्रीत बरार को एक के बाद एक लगातार तीन मॉन्स्टर छक्के जड़ते नज़र आए हैं। गौरतलब है कि ये घटना RCB की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी थी जिसमें टिम डेविड ने पंजाब किंग्स के स्पिनर को पूरे 21 रन ठोके थे। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
Related Cricket News on Tim david six
-
Tim David ने मारा स्टेडियम पार छक्का, फैंस बोले- '120M से भी ज्यादा दूर गया है'
स्कॉटलैंड के खिलाफ टिम डेविड ने दूसरे मैच में एक मॉन्स्टर छक्का मारा जिसके बाद बॉल स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई। इस सिक्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31