Zealand cricketer declining central contracts
कीवी खिलाड़ियों द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर, कहा- यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है...
इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में उथल-पुथल मची हुई है। कई दिग्गज और युवा खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे है। इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे और फिन एलन शामिल है। इनमें से कॉनवे और एलन ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेने का फैसला किया है। वो अब दुनियाभर की टी20 लीग में खेलना चाहते है। अब इस चीज पर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड को इस पर कोई सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि समस्या दूसरे देशों में भी देखने को मिलेगी।
अकमल ने कहा कि, "न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेना पसंद नहीं करते और मैंने देखा कि यह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है। यह किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है। डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया। फिन एलन, जो केवल टी20 क्रिकेट खेलते हैं, उन्होंने अपना NZC कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया है। वह कह रहे हैं कि वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेंगे।"
Related Cricket News on Zealand cricketer declining central contracts
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31